मधुबनी : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत भी दी. लेकिन ऐसा लगता है कि मधुबनी के लोग इन बातों से अनजान हैं. यहां लगातार लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही लोग बगैर मास्क के सड़कों पर निकल रहे हैं.
सरकार ने जरूरी सामानों के लिए दुकान खुलने का समय सुबह 6 से शाम 6 तक निर्धारित किया है. लेकिन मधुबनी में लोग आम दिनों की तरह ही घूमते नजर आ रहे हैं. सरकारी आदेश के बाद भी बाइक पर दो लोग बैठते हैं और प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.
बिहार में कोरोना के 143 केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस पूरी तरह से पैर पसारता जा रहा है. दिनों दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 143 मामले मिले हैं. जिसमें 2 की मौत भी हो गई है. हालांकि प्रशासन और सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी काम पर लगा है.