मधुबनीः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. ताजा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का है. जहां दो दिन पहले जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जामकर जमकर प्रदर्शन किया.
जमीन विवाद में हिंसक झड़प
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से गोलीबारी भी की गई थी. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए.
अपराधी की जल्द हो गिरफ्तारी
ग्रामीणों ने बताया कि बेलही दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश यादव ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस ने अब तक पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर अगर जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करेगी तो हमलोग असंवैधानिक रूप से जमकर विरोध करेंगे.
पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान
बता दें कि जयनगर थाना इलाके में इन दिनों हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इस्लामपुर हिसंक झड़प मामले में कार्रवाई नहीं करना पुलिस की कार्य शैली पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है.