मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार (Social Justice and Empowerment Minister Virendra Kumar) तीन दिवसीय दौरे पर झंझारपुर पहुंचे. लोकसभा प्रवास के दूसरे दिन मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय और मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की है. एक सामान्य व्यक्ति के रूप में बिना किसी प्रोटोकॉल के कल वह झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 में मॉर्निंग वॉक पर निकले और इस दौरान उनकी मुलाकात बेहट बुलाकी स्थान के निवासी दिव्यांग दया शंकर प्रसाद और उनके परिवार से हुई. दया शंकर प्रसाद से वार्तालाप के दौरान उन्हें पता चला कि वह पैर से दिव्यांग हैं और स्टोव की मरम्मत से अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं.
पढ़ें-मांझी बोले- ढाई सौ ग्राम पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए
दिव्यांग से वीरेन्द्र कुमार की मुलाकात: आत्मसम्मान से परिपूर्ण दया शंकर प्रसाद के मन में यह अभिलाषा थी कि उनके पास मोटराइज्ड ट्राई साइकिल होती तो उनका जीवन थोड़ा आसान हो जाता. दया शंकर प्रसाद को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि उनके घर कौन आया है. वीरेन्द्र कुमार के सामने उन्होंने अपने मन की बात रखी. इस बातचीत के बाद केन्द्रीय मंत्री दैनिक कार्यक्रम में व्यस्त हो गए. यह दिव्यांग दया शंकर प्रसाद के लिए यह एक सामान्य मुलाकात थी.
घर पहुंची मोटराइज्ड ट्राई साइकिल: इस मुलाकात के 24 घण्टे के अंदर ही वीरेन्द्र कुमार मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेकर दया शंकर प्रसाद के घर पहुंच गए. जिसे देखकर वह भावुक हो गए और उनकी खुशी ठीकाना नहीं रहा. वीरेन्द्र कुमार ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के साथ उसे चलाने की पूरी जानकारी उनके साथ साझा की. सुरक्षा की दृष्टि से इसके साथ ही उन्हें हेलमेट भी दिया. साथ ही शंकर प्रसाद के घर के बगल में रहने वाले विकास कुमार जो पूरी तरह से दिव्यांग है उसे एक व्हील चेयर उपलब्ध कराया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा उपस्थित थे.