मधुबनी: मधुबनी में तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने दो व्यक्ति को ठोकर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे घायल को फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. घटना एनएच 57 पर नरहिया ओपी क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
घटना के बाद आक्रोशित हुए लोग
दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत से लोग आक्रोशित हो गए. मृतक की पहचान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी आर्मी से रिटायर्ड जवान जीवछ यादव एवं उनकी समधी की मौत हो गई है. नरहिया ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि तेज रफ्तार से बोलेरो ने ठोकर मार दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. दोनों शव की शिनाख्त हो गयी है.