मधुबनी: जिले के खजौली थाना क्षेत्र के काशमा मरार गांव में मंगलवार को खेत में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
इसी दौरान गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मृतकों की पहचान सुक्की गांव के वार्ड नंबर 8 के महानंद झा के बेटे अमित कुमार झा और अर्जून झा के बेटे विषम्भर झा के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- मकई के खेत से युवती का शव बरामद, शादीशुदा प्रेमी पर परिजनों ने लगाया आरोप
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि दोनों की मौत की वजह क्या है और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं. खजौली थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.