ETV Bharat / state

मधुबनी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 2 लड़कियों की मौत

मधुबनी में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो (two child died due to drowning) गई. दोनों तालाब के पास खेलने गई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद नहाने के लिए तालाब में उतर गई. एक ही गांव के दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में दो बच्चों की डूबने से मौत
मधुबनी में दो बच्चों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:52 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. घटना अरेर थाना (Arer police station) क्षेत्र के धकजरी पंचायत के चननपुरा गांव की हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सेहलियां घर से तालाब के पास खेलने गई थी. लेकिन फिर नहाने का मन बनाकर तालाब में उतर गई. इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई.

यह भी पढ़ें: नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

दूसरे बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया: तालाब के पास दूसरे बच्चे भी खेल रहे थे. दोनों को डूबता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर लोग भागते तालाब के पास पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते तालाब के पास पहुंच गए. परिजनों ने दोनों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान उमेश पासवान की पुत्री सोनम कुमारी 11 और सुधीर पासवान की पुत्री पूजा कुमारी 10 के रूप में हुई है.

दो बच्चों की मौत से गांव में मातम: जानकारी के मुताबिक गांव में ही एक तालाब है. दोनों सहेलियां अपने-अपने घर से तालाब के पास खेलने आई थी. एक ही गांव के दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार (SHO Raj Kishore Kumar) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. दोनों की मौत डूबने से हुई है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. घटना अरेर थाना (Arer police station) क्षेत्र के धकजरी पंचायत के चननपुरा गांव की हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सेहलियां घर से तालाब के पास खेलने गई थी. लेकिन फिर नहाने का मन बनाकर तालाब में उतर गई. इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई.

यह भी पढ़ें: नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

दूसरे बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया: तालाब के पास दूसरे बच्चे भी खेल रहे थे. दोनों को डूबता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर लोग भागते तालाब के पास पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते तालाब के पास पहुंच गए. परिजनों ने दोनों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान उमेश पासवान की पुत्री सोनम कुमारी 11 और सुधीर पासवान की पुत्री पूजा कुमारी 10 के रूप में हुई है.

दो बच्चों की मौत से गांव में मातम: जानकारी के मुताबिक गांव में ही एक तालाब है. दोनों सहेलियां अपने-अपने घर से तालाब के पास खेलने आई थी. एक ही गांव के दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार (SHO Raj Kishore Kumar) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. दोनों की मौत डूबने से हुई है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.