मधुबनी: बिहार के मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने डाकघर पहुंचे थे. मधुबनी डाक प्रमंडल के द्वारा 129 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगी गई थी. जिसमें अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था. प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर के लिए मधुबनी डाकघर सभी अभ्यर्थी आए थे. जिसमें तीन का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया.
फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आए अभ्यर्थी: डाकघर के कर्मी तीनों को फर्जी डॉक्यूमेंट के संबंध में पूछताछ करने लगे, लेकिन तीनों उम्मीदवार इस संबंध में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थे. फर्जी डॉक्यूमेंट में पकड़े गए तीन उम्मीदवार की पहचान मधुबनी के रमेश कुमार मंडल, अररिया की प्रीति कुमारी और तीसरी उम्मीदवार की पहचान मधुबनी के च्क्दह के गीता कुमारी के रूप में हुई है.
पुलिस के हवाले तीनों अभ्यर्थी: सभी के प्रमाण पत्र जम्मू के हैं और 600000 रुपये में नौकरी फाइनल किया गया था. डाक अधीक्षक महेश प्रसाद देव ने बताया कि तीनों उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट फर्जी पाए जाने के बाद नगर थाना को लिखित आवेदन दिया गया. तीनों फर्जी डॉक्यूमेंट में पकड़े गए उम्मीदवारों को नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
"तीन अभ्यर्थी फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने डाकघर पहुंचे थे. मधुबनी डाक प्रमंडल के द्वारा 129 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगी गई थी. जिसमें अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था. प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर के लिए मधुबनी डाकघर सभी अभ्यर्थी आए थे. तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है."-महेश प्रसाद देव, डाक अधीक्षक