मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार (Road Accident) का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मूरेठ जाने वाली सड़क एनएच-105 के समीप की है. यहां तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर ट्रक में ठोकर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें - बिहार में बड़ा हादसा: 76 यात्रियों को लेकर सहरसा से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है. मृतक की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव के मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद नियाज के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक की पहचान मलमल गांव के मोहम्मद तमन्ना के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे. एक ही बाइक पर सभी युवक सवार होकर मूरेठ की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच-105 के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज रही थी, तभी परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
कलुआही थानाध्यक्ष ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिससे यह हादसा हुआ. अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. आवेदन आने के उपरांत मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही परिजन शव की पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया है.
यह भी पढ़ें - पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे