मधुबनीः जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. एल एंड टी फाइनेंस सर्विस कंपनी में हुए लूटपाट और गोलीबारी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है.
लूटपाट की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 27 फरवरी 2020 को एल एंड टी फाइनेंस सर्विस कंपनी के कार्यालय में घुसकर दो अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. मामला बेनीपट्टी थाना अंतर्गत ग्राम कटिया जाने वाली रोड पर शाम 5:30 बजे के करीब हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने कंपनी के स्टाफ अविनाश कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था. अपराधी मोबाइल सहित सात लाख उन्चालीस हजार पांच सौ अस्सी रुपये लूट कर फरार हो गए थे.
टीम गठित कर कार्रवाई
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी क लिए छापेमारी की जा रही थी. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अपराधी मनीष कुमार झा और राजकुमार झा को कसरौर गांव से गिरफ्तार कर लिया.
रुपये समेत पिस्टल और गोली बरामद
डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य अपराधी संजीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लूट के पैसों के साथ एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल, लूट में इस्तेमाल एक 765 बोर का पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है.