मधुबनी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेराजगारी हटाओ यात्रा के तहत रविवार को कोरहिया पहुंचे. यहां उन्होंने मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद तेजस्वी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के नाम पर देश को बांटना चाहती है.
केंद्र सरकार पर साधा निशान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन ऐसा हम नहीं होने देंगे. इस देश में कई महत्वपूर्ण मुद्दें हैं, पर सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. यहां युवा बेरोजगार हैं, मंहगाई बढ़ गई है. हर जगह लूट, हत्या, चोरी बढ़ रही है, लेकिन सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के राग अलाप रही है.
छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार देश की एकता को खत्म करना चाहती है. स्कूलों की व्यवस्था चौपट हो गई है, हर जिले में मॉडल स्कूल की व्यवस्था होनी चाहिए, अलग-अलग विषयों की पढ़ाई होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. ये सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.