मधुबनीः बिहार के मधुबनी में स्कूल में शव बरामद (Dead Body Found In Madhubani) के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना भेजा थाना क्षेत्र के राधिकापुर गांव की है. मृतक की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी चरित्र धनकरी के रूप में की गई है. बतौर पुलिस शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि फेरी वाले की हत्या (Murder In Madhubani) की गई है. मृतक के चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं.
यह भी पढ़ेंः भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी
गांव में अफरातफरी का माहौलः मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता गांव में घूम घूमकर सूप-डगरा बेचने का काम करते थे. दिनभर काम करने के बाद रात में स्कूल में रुकता थे. घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति के चेहरे और शरीर पर जख्म का निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाता लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
"लोगों ने सूचना दी है कि स्कूल में शव बरामद की गई है. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष, भेजा