मधुबनी: जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में राज्य निशक्तता आयुक्त ने स्वतः संज्ञान लिया है. राज्य आयुक्त शिवाजी कुमार ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन जल्द सौंपने का निर्देश दिया है.
राज्य आयुक्त ने पत्र में घटना की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है. उन्होंने पीड़िता को सुरक्षा और राज्य प्रतिकर योजना के अंतर्गत प्रतिकर प्रदान करने को कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है.
आरोपी को फांसी देने की मांग
बता दें की मंगलवार को मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने उसकी दोनो आंखे फोड़ दी. इस घटना के बाद गांव के लोगों में गुस्सा भरा है. पीड़िता के परिजनों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा देने के साथ सरकार की ओर से पीड़िता के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जाए.