मधुबनीः बिहार के मधुबनी में एसपी सुशील कुमार ने अरेर थाना अध्यक्ष प्रेमलाल पासवान को सस्पेंड कर दिया है. इन पर काम में लापरवाही बरतने और लोगों के द्वारा सूचना देने के बावजूद भी दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के आरोप है. ये कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत पर की गई. एसपी ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेने का आश्वासन लोगों को दिया था.
ये भी पढ़ेंः Madhubani Crime: मधुबनी में डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
12 वर्षीय किशोर की हुई थी मौतः दरअसल एसपी सुशील कुमार जयनगर से मधुबनी वापस आ रहे थे, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मधुबनी से जयनगर जाने वाली NH 105 पर हंगामा किया और एनएच को जाम किया था. क्योंकि बुधवार देर शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी. बच्चे की पहचान मोहम्मद जफर ईमाम मुरेठ गांव वार्ड नंबर-1 के रूप में हुई थी.
समय पर नहीं पहुंचे थे अधिकारीः सड़क दुर्घटना की सूचना अरेर थाना को दी गई, लेकिन अधिकारी के देर से पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने एनएच 105 पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया, इसके बाद एसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे अरेर थाना अध्यक्ष और कलवारी थाना अध्यक्ष को फोन किया. बाद में लोगों को समझा बूझकर जाम को हटवाया. इस बीच चालक ट्रक लेकर मौके से भागने लगा और ग्रामीणों ने खदेड़कर चालक को पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंपः एसपी ने लोगों को आश्वासन भी दिया कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने मधुबनी पहुंचते ही अरेर थाना अध्यक्ष प्रेमलाल पासवान को निलंबित कर दिया. एसपी कि कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप काम मचा हुआ है.