मधुबनी: झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत झंझारपुर वार्ड 13 में शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 233 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक झंझारपुर पुलिस को शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड नंबर 13 में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- जिस स्कूल से शराब बरामद हुई, वह उनके भाई के नाम पर हैः रामसूरत राय
233 बोतल विदेशी शराब बरामद
झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि होली के पर्व को लेकर छापेमारी कर 233 बोतल विदेशी शराब, 52 सौ नगद और एक अपाचे बाइक के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा कारोबारी फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.