मधुबनी: जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर 8 जगहों पर छापेमारी कर 3 महिला सहित 5 लोगों को 83 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर महफूज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झंझारपुर अनुमंडल के विभिन्न थानों के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें झंझारपुर थाना पुलिस ने नगर पंचायत झंझारपुर और महेशपुर में छापेमारी कर 3 महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार 83 लीटर बोतल शराब के साथ किया है.
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
वहीं, भैरवस्थान थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. साथ ही झंझारपुर थाना पुलिस ने 25 शराब कारोबारियों को बुलाकर सख्त चेतावनी देते हुए शराब छोड़ने का निर्देश दिया है.
शराब कारोबारियों में हड़कंप
बता दें कि जिले में शराब कारोबारी विभिन्न तरीकों से शराब कारोबार करने में लगे हुए हैं. भारी मात्रा में शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी इस राम के छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना है पुलिस बाकी शराब माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.