ETV Bharat / state

मधुबनी पहुंचे शरद यादव , नीतीश कुमार और शकील अहमद पर साधा निशाना

शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो संसद की सीढ़ियों पर सिर लगा रहे थे कि वो इसको मंदिर बनाना चाहते हैं. भजन कीर्तन करवाना चाहते हैं. घंटा बाबा, बाल्टी बाबा, प्रज्ञा ठाकुर को सांसद बनाना चाहते हैं.

मंच पर शरद यादव
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:45 PM IST

मधुबनी: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव मधुबनी पहुंचे. यहां उन्होंने कलुआही उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. महागठबंधन के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में ये सरकार मनु का विधान लाना चाहती है.

क्या कहा शरद यादव ने

शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो संसद के सीढ़ियों पर सिर लगा रहे थे कि वो इसको मंदिर बनाना चाहते हैं. भजन कीर्तन करवाना चाहते हैं. घंटा बाबा, बाल्टी बाबा, प्रज्ञा ठाकुर को सांसद बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान बना हुआ लेकिन ये किताब अभी खतरे में है.

शरद यादव की जनसभा में पहुंचे लोग

नीतीश कुमार पर निशाना

शरद यादव ने कहा कि 130 करोड़ लोगों की जिंदगी कैसे बेहतर बने संविधान में यही लिखा हुआ है. जिंदा आदमी कैसे बेहतर बने उस पर बहस करनी है. संविधान के पहले पन्ने पर लिखा हुआ है जनता मालिक है. इसीलिए वोट बर्बाद न होने दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी बनाकर लेकर चले गये. 11 बार सांसद बना 2024 तक रहना था लेकिन सब छोड़ दिया.

शकील अहमद पर हमला

शरद ने कहा कि आप लोगों के लिए मैं अकेले खड़ा हूं. देश का दलित, गरीब , पिछड़ा ,छोटा दुकानदार सब खतरे में हैं. शकील जी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में है. अगर वो नहीं बैठते हैं तो आप उन्हें बैठा दो. शरद ने कहा कि दे झाड़ू दे झाड़ू देना जय बटन जय बटन देना एक वोट भी आपलोग बर्बाद नहीं करना. नहीं तो आप लोग बर्बाद हो जाओगे.

मधुबनी: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव मधुबनी पहुंचे. यहां उन्होंने कलुआही उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. महागठबंधन के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में ये सरकार मनु का विधान लाना चाहती है.

क्या कहा शरद यादव ने

शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो संसद के सीढ़ियों पर सिर लगा रहे थे कि वो इसको मंदिर बनाना चाहते हैं. भजन कीर्तन करवाना चाहते हैं. घंटा बाबा, बाल्टी बाबा, प्रज्ञा ठाकुर को सांसद बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान बना हुआ लेकिन ये किताब अभी खतरे में है.

शरद यादव की जनसभा में पहुंचे लोग

नीतीश कुमार पर निशाना

शरद यादव ने कहा कि 130 करोड़ लोगों की जिंदगी कैसे बेहतर बने संविधान में यही लिखा हुआ है. जिंदा आदमी कैसे बेहतर बने उस पर बहस करनी है. संविधान के पहले पन्ने पर लिखा हुआ है जनता मालिक है. इसीलिए वोट बर्बाद न होने दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी बनाकर लेकर चले गये. 11 बार सांसद बना 2024 तक रहना था लेकिन सब छोड़ दिया.

शकील अहमद पर हमला

शरद ने कहा कि आप लोगों के लिए मैं अकेले खड़ा हूं. देश का दलित, गरीब , पिछड़ा ,छोटा दुकानदार सब खतरे में हैं. शकील जी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में है. अगर वो नहीं बैठते हैं तो आप उन्हें बैठा दो. शरद ने कहा कि दे झाड़ू दे झाड़ू देना जय बटन जय बटन देना एक वोट भी आपलोग बर्बाद नहीं करना. नहीं तो आप लोग बर्बाद हो जाओगे.

Intro:


Body:मधुबनी
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव पहुँचे मधुबनी के कलुआही उच्च विद्यालय।महागठबंधन के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ये सरकार मनु का विधान लाना चाहते हैं।नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो संसद के सीढ़ियों पर सर लगा रहा था वो इसको मंदिर बनाना चाहते है।भजन कीर्तन करवाना चाहते हैं।घंटा बाबा, बाल्टी बाबा प्रज्ञा ठाकुर को सांसद बनाना चाहते हैं।संबिधान बना हुआ ये किताब अभी खतरे में है।130 करोड़ लोगों की जिंदगी कैसे बेहतर बने संबिधान में यही लिखा हुआ है।जिंदा आदमी कैसे बेहतर बने उस पर बहस करनी है।संबिधान के पहली पन्ने पर लिखा हुआ है जनता मालिक है।इसीलिए वोट बर्बाद न होने दे।नीतीश कुमार बना पार्टी लेकर चल गया।11 बार सांसद बना 2024 तक रहना था लेकिन सब छोर दिया।आप लोगो के लिए मैं अकेले खड़ा हूँ।देश का दलित, गरीब , पिछड़ा ,छोटा दुकानदार सब खतरे में है।शकील जी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में है।अगर वो नही बैठते हैं तो आप उन्हें बैठा दो। दे झाड़ू दे झाड़ू देना जय बटन जय बटन देना।एक वोट भी आपलोग बर्बाद नहीं करना।नही तो आप लोग बर्वाद हो जाओगे।
बाइट शरद यादव
राज कुमार झा,मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.