मधुबनी : 76वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान अलर्ट मोड पर हैं. राष्ट्रीय पर्व में किसी तरह की कोई खलल न हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान लगातार गश्ती अभियान चला रहे हैं. साथ ही सीमा पर हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने भाईचारे, सद्भाव की भावना के साथ आगे बढ़ने, वंचितों को प्राथमिकता देने का किया आह्वान
इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त : रविवार को बैतोन्हा, बल्डीहा, देवधा चेकपोस्ट सहित अन्य सीमा क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी 48 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी जवान अलर्ट मोड पर है. नेपाल से आने वाले दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों के मालिकों से एसएसबी के जवान पूछताछ कर रहे हैं.
"76वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसएसबी के जवान अलर्ट मोड पर हैं. हर आने जाने वालों की सघनता से तलाशी ली जा रही है.वाहनों की भी सघनता से जांच की जा रही है." - विवेक ओझा, डिप्टी कमांडेंट, एसएसबी 48
वाहनों की भी हो रही बारीकी से जांच : यही नहीं, बारीकी से वाहन जवानों की जांच करने के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. बता दें इंडो नेपाल सीमा के यह जयनगर बॉर्डर खुली होने की वजह से बड़ी आसानी से असामाजिक तत्व प्रवेश कर जाते हैं. बॉर्डर से किसी भी तरह के असामाजिक तत्व राष्ट्रीय पर्व में खलल न कर सकें इसलिए चौकसी बढ़ी हुई है.