मधुबनीः जिले में मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान के दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से जिले के फुलपरास और लखनौर प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते रहे. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था. लखनौर प्रखंड में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए हैं.
लखनौर प्रखंड के मड़इया में कंट्रोल मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. उसके बाद मशीन को बदलवाया गया. जिले के तमाम अधिकारी विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते रहे. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील कर स्ट्रांग रूप भेज दिया गया.
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि मधुबनी सहित 17 जिलों के 94 सीटों पर चुनाव मंगलवार को वोट डाले गए. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.