ETV Bharat / state

मधुबनी: SDM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

मधुबनी जिले में एसडीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों संग कई विषयों पर चर्चा किया. वहीं एसडीएम ने बताया कि 500 एंटिजन किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दी गई है, जिससे अब तेजी से कोरोना का जांच करना संभव हो सकेगा.

sdm held a meeting with officers
एसडीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:14 PM IST

मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी एसडीएम ने बेनीपुरी प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. इस बैठक में एसडीएम ने कोरोना वायरस और बाढ़ से बचाव संबंधित विषयों पर चर्चा की.
रैपिड एंटिजन किट से जांच का आदेश
बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ट में बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें रैपिड एंटिजन किट से कोरोना जांच, बाढ़ प्रभावित गांवों में क्षति का सर्वे, नाव की व्यवस्था, फसल और गृह क्षति का सर्वे सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि रैपिड एंटिजन किट से कोरोना की जांच अब तेजी से होगी. इसे लेकर 500 किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दिया गया है. इससे महज आधे घंटे में कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया जाए सर्वे
एसडीएम ने कहा कि बाढ़ से पूर्णतः प्रभावित पंचायत, गांव, टोला में क्षति की सर्वे कराई जाएगी. इसके लिए सर्वे टीम का गठन किया जाएगा. टीम फसल, गृह सहित अन्य क्षति का सर्वे करेगी. इसके बाद रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपी जाएगी, जिससे पीड़ितों को आपदा विभाग के निर्देशानुसार सहायता प्रदान की जा सकें.

मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी एसडीएम ने बेनीपुरी प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. इस बैठक में एसडीएम ने कोरोना वायरस और बाढ़ से बचाव संबंधित विषयों पर चर्चा की.
रैपिड एंटिजन किट से जांच का आदेश
बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ट में बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें रैपिड एंटिजन किट से कोरोना जांच, बाढ़ प्रभावित गांवों में क्षति का सर्वे, नाव की व्यवस्था, फसल और गृह क्षति का सर्वे सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि रैपिड एंटिजन किट से कोरोना की जांच अब तेजी से होगी. इसे लेकर 500 किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दिया गया है. इससे महज आधे घंटे में कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया जाए सर्वे
एसडीएम ने कहा कि बाढ़ से पूर्णतः प्रभावित पंचायत, गांव, टोला में क्षति की सर्वे कराई जाएगी. इसके लिए सर्वे टीम का गठन किया जाएगा. टीम फसल, गृह सहित अन्य क्षति का सर्वे करेगी. इसके बाद रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपी जाएगी, जिससे पीड़ितों को आपदा विभाग के निर्देशानुसार सहायता प्रदान की जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.