मधुबनी: जिले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय के पास तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा. वहीं तीसरे दिन झंझारपुर एसडीएम और डीएसपी ने जूस पिलाकर छात्रों का अनशन तोड़वाया.
एसडीएम ने तोड़वाया अनशन
जिले में झंझारपुर को जिला बनाने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र तीन दिनों से अनशन पर थे. वहीं सोमवार को उनकी हालात बिगड़ने लगी. इसी बीच झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने डीएसपी के साथ मिलकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अनशनकारी छात्रों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.
11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन मंत्री दीपक मिश्रा और झंझारपुर के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार सोनी भी छात्रों के साथ अनशन पर बैठा करते थे. यूनियन के छात्र अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए थे. इसमें झंझारपुर को जिला का दर्जा मिले, नगर पंचायत झंझारपुर को नगर परिषदकी दर्जा, अस्पतालों में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, उद्योग आदि मांग शामिल था.