ETV Bharat / state

मधुबनी: SDM ने जूस पिलाकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का तोड़वाया अनशन - मिथिला स्टूडेंट यूनियन का तीन दिनों का अनशन

जिले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे. वहीं सोमवार को छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर एसडीएम और डीएसपी ने जूस पिलाकर छात्रों की अनशन तोड़वाया.

sdm breaks hunger strike of mithila student union
जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:50 AM IST

मधुबनी: जिले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय के पास तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा. वहीं तीसरे दिन झंझारपुर एसडीएम और डीएसपी ने जूस पिलाकर छात्रों का अनशन तोड़वाया.


एसडीएम ने तोड़वाया अनशन
जिले में झंझारपुर को जिला बनाने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र तीन दिनों से अनशन पर थे. वहीं सोमवार को उनकी हालात बिगड़ने लगी. इसी बीच झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने डीएसपी के साथ मिलकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अनशनकारी छात्रों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.

sdm breaks hunger strike of mithila student union
जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन


11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन मंत्री दीपक मिश्रा और झंझारपुर के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार सोनी भी छात्रों के साथ अनशन पर बैठा करते थे. यूनियन के छात्र अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए थे. इसमें झंझारपुर को जिला का दर्जा मिले, नगर पंचायत झंझारपुर को नगर परिषदकी दर्जा, अस्पतालों में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, उद्योग आदि मांग शामिल था.

मधुबनी: जिले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय के पास तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा. वहीं तीसरे दिन झंझारपुर एसडीएम और डीएसपी ने जूस पिलाकर छात्रों का अनशन तोड़वाया.


एसडीएम ने तोड़वाया अनशन
जिले में झंझारपुर को जिला बनाने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र तीन दिनों से अनशन पर थे. वहीं सोमवार को उनकी हालात बिगड़ने लगी. इसी बीच झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने डीएसपी के साथ मिलकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अनशनकारी छात्रों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.

sdm breaks hunger strike of mithila student union
जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन


11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन मंत्री दीपक मिश्रा और झंझारपुर के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार सोनी भी छात्रों के साथ अनशन पर बैठा करते थे. यूनियन के छात्र अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए थे. इसमें झंझारपुर को जिला का दर्जा मिले, नगर पंचायत झंझारपुर को नगर परिषदकी दर्जा, अस्पतालों में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, उद्योग आदि मांग शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.