मधुबनीः जयनगर प्रखंड अंतर्गत बरही पंचायत के चातर टोले में कोरोना संक्रमित दो मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद उनके घरों को एपिसेंटर मानकर तीन किमी की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इलाके को सील कर पुलिस की भारी तैनाती की गई है.
आवाजाही पर रोक
कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे. जरूरत के सामान पुलिस उपलब्ध कराएगी. सभी के घरों के बाहर एक पर्चा चिपकाया गया है. जिस पर दर्ज फोन नंबर पर कॉल कर प्रशासन की मदद ली जा सकती है.
![मधुबनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-mad-01-corona-positive-gaon-seel_03052020073538_0305f_1588471538_69.jpg)
घरों में रहने की अपील
एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ सुमित कुमार ने फुलकाहा और बरही इलाके का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की चेन तोड़े के लिए इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. इस महामारी को हम मिलकर ही हरा सकते हैं. घरों से बिल्कुल न निकलें.