मधुबनीः सदर अस्पताल मधुबनी की स्थिति इन दिनों बेहद ही खराब हो गई है. सदर अस्पताल में डॉक्टरों की मनमर्जी देखने को मिल रही है. यहां डॉक्टर ओपीडी तो दूर, इमरजेंसी में भी नहीं रहते. मरीज पर्ची कटाकर घंटों लाइन में खड़े होकर डॉक्टर का इंतजार करते रहते हैं. इससे मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
सदर अस्पताल की स्थिति खराब
दरअसल बुधवार को अस्पताल में दिखाने दर्जनों मरीजों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. मरीज पर्ची कटाकर डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन डॉक्टर ना ओपीडी में दिखे और ना ही इमरजेंसी में दिखे.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
मरीज के परिजन ने बताया कि पर्ची कटाकर डॉक्टर के आने के इंतजार में घंटे भर से खड़े हैं. 3 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन अस्पताल में एक भी डॉक्टर कहीं नजर नहीं आ रहे. जो भी डॉक्टर आए हैं, वो मीटिंग में चले गए हैं. साफ तौर पर भगवान भरोसे ही सदर अस्पताल चल रहा है.
मरीजों को हो रही परेशानी
वहीं, सिविल सर्जन डॉक्टर के सी चौधरी ने बताया कि डॉक्टर तो आये हैं, लेकिन मीटिंग में थे. आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं. इतने बड़े अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर नदारद रहते हैं.