मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में बीते दिनों अन्य राज्यों से आने वाले 46 यात्री कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए थे. ऐसे में लोगों को कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) का खौफ सताने लगा. इसी बीच मामले से जुड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. इन सभी लोगों की दोबारा आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की गई. जांच रिपोर्ट के अनुसार सभी निगेटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के मामले को किया खारिज, कहा- सही नहीं थी रिपोर्ट
बात दें कि टेस्टिंग के लिए अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही कोविड संक्रमण (Covid Infection) की जांच की जा रही है. बीते दिनों नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले थे. लोकमान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) में 12 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इससे जिले में केवल अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई. वहीं, एक अन्य मरीज जिले में संक्रमित थे. जानकारी के अनुसार सभी संक्रमित दिल्ली, यूपी और हरियाणा से लौटे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, अन्य राज्यों से आने वाले सभी संक्रमित मरीजों काे ट्रैक किया गया और उनके घर पर दोबारा एंटीजन से टेस्ट किया गया तो उसमें से कई की जांच निगेटिव आए. जिसपर सिविल सर्जन डॉ. सुनिल कुमार झा ने कहा था कि अब सभी संक्रमित मरीजों की आरटीपीसीआर से जांच की जायेगी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की जाएगी.
सिविल सर्जन के निर्देश के बाद सभी का दोबार आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिसमें सभी निगेटिव पाये गए. जिसके बाद 148 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें सभी निगेटिव बताये गये हैं. बाकी लोगों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अपील की है कि सभी को सतर्क रहना होगा. लोग अगर सतर्क रहेंगे तो संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है. निश्चित तौर पर लोगों को घर से बाहर जाते वक्त पर मास्क जरूर लगाना चाहिए. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए. बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथों की धुलाई अवश्य करनी चाहिए.
साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका (Corona Vaccination) नहीं लिया है, उन्हें जाकर टीका लेना चाहिए. इसके अलावा जिन्होंने सिर्फ पहला डोज लिया है, वे दूसरा डोज भी ले लें. ऐसा करने से लोग कोरोना की चपेट में आने से बचे रहेंगे.
यह भी पढ़ें - अच्छी पहल: 'कोरोना के दौरान माता-पिता को खोने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी मुफ्त में शिक्षा'