मधुबनी: जिले में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला बेनीपट्टी अनुमंडल का है, जहां आठ की संख्या में अपराधियों ने भारत फाइनेंस के ऑफिस से हथियार के बल पर तीन लाख रूपये लूट लिये. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने दो कर्मियों को पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
बंधक बनाकर तीन लाख रूपये की लूटे
भारत फाइनेंस के शाखा प्रबंधक लालबाबू सिंह ने बताया कि स्टाफ अलग-अलग क्षेत्र से पैसा वसूली कर कार्यालय में पैसा मिलान कर रहे थे, कुछ स्टाफ लंच कर रहे थे. तभी आठ की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ऑफिस में घुस आए और कर्मियों से गाली गलौज करने लगे. सभी स्टाफ को बंधक बना दिया और मेज पर रखे तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. जाते वक्त अपराधियों ने कार्यालय को बाहर से बंद कर दिया. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घटना के मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.