ETV Bharat / state

मधुबनीः महिलाओं को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर डकैती - डकैतों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम

गृहस्वामी चिंताहरण झा ने बताया कि डकैत पिछली चहदीवारी फांद कर घर मे घुसे थे. उस समय घर मे मात्र दो महिलाएं थी. डकैतों ने दोनों महिलाओं को हथियारों का डर दिखाकर बंधक बनाया और सभी कमरों की ताला तोड़कर सोने के आभूषण सहित 12 हजार नगदी के साथ-साथ कई कीमती सामान डकैती कर के फरार हो गए.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:32 PM IST

मधुबनीः जिले में डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने पिस्टल का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा के वार्ड नं. 8 की है.

डकैतों ने दी लूट की घटना को अंजाम
गृहस्वामी चिंताहरण झा ने बताया कि डकैत पिछली चाहरदीवारी फांद कर घर में घुसे थे. उस समय घर में मात्र दो महिलाएं थी. डकैतों ने दोनों महिलाओं को हथियारों का डर दिखाकर बंधक बनाया और सभी कमरों की ताला तोड़कर सोने के आभूषण सहित 12 हजार नगदी के साथ-साथ कई कीमती सामान डकैती करके फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बाहर निकालने पर CM नीतीश को धन्यवाद देते हुए बोले PK- कुर्सी पर बने रहने के लिए मेरी शुभकामनाएं

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही रुद्रपुर थानाध्यक्ष मौके वारदात पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. साथ ही डकैतों की खोज में जुट गई है.

मधुबनीः जिले में डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने पिस्टल का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा के वार्ड नं. 8 की है.

डकैतों ने दी लूट की घटना को अंजाम
गृहस्वामी चिंताहरण झा ने बताया कि डकैत पिछली चाहरदीवारी फांद कर घर में घुसे थे. उस समय घर में मात्र दो महिलाएं थी. डकैतों ने दोनों महिलाओं को हथियारों का डर दिखाकर बंधक बनाया और सभी कमरों की ताला तोड़कर सोने के आभूषण सहित 12 हजार नगदी के साथ-साथ कई कीमती सामान डकैती करके फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बाहर निकालने पर CM नीतीश को धन्यवाद देते हुए बोले PK- कुर्सी पर बने रहने के लिए मेरी शुभकामनाएं

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही रुद्रपुर थानाध्यक्ष मौके वारदात पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. साथ ही डकैतों की खोज में जुट गई है.

Intro:मधुबनीअज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की भय दिखाकर की लूट,पुलिस तफ्तीश में जुटीBody:मधुबनी
बीती रात अज्ञात अपराधियो ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है।डकैतों ने घर मे घुस कर डकैती की घटना रुदपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा वार्ड 8 की है।गृहस्वामी चिंताहरण झा ने बताया कि डकैत पिछली चहदीवारी फांद कर घर मे घुसे थे।उस समय घर मे मात्र दो महिलाएं थी। डकैतो ने दोनों महिलाओं को हथियारों का डर दिखाकर बंधक बनाकर सभी कमरों की ताला तोड़कर लूट की।। चाभी छीन कर दोनों को एक कमरे में बन्द कर दिया था। डकैत पांच से छह की संख्या में थे। तकरीबन वे लोग घण्टे बक्शे ,अलमीरा खोल कर परिसम्पतियाँ समित्ति रहे थे।डकैतो ने सोने के दो चैन,दो अंगूठी, चार कान की बाली,नगद बारह हजार रुपयों के साथ साथ कई कीमती सामान उठाकर ले गए है। रुद्रपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके बारदात पहुँच कर घटना की जानकारी ली थी। अपराधियों की खोज में पुलिस जुट गई है।डकैती की इस घटना से लोगों में दहशत है।
बाइट चिंताहरण झा गृह स्वामी
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:पुलिस कब इन अपराधियो की गिरफ्तारी कर पाती हैं।फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.