मधुबनी: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास का है. जहां घने कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन एनएच-57 पर आपस में टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
भीषण सड़क हादसा
वहीं, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसकी वजह से एनएच-57 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लोगों के हंगामे को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में लगी हुई है.
हादसे में 2 की मौत
स्थानीय ब्रहमानंद यादव ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 2 व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि, आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मरने फुलपरास के 30 वर्षीय राजा मिश्रा और फुलकाही गांव के 32 वर्षीय जोगिंदर यादव के रुप में हुई है. बहरहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.