मधुबनी: जिले में खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की बदमाशों ने हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान हीरालाल मंडल के रुप में हुई. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने खुटौना थाना परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
दरअसल, इस मामले को पुलिस इस मामले को दुर्घटना बता रही है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के परिजन मामले को हत्या बता रहे हैं.
'परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप'
इस मामले पर मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच हो. पुलिस ने बिना जांच किए मामले को रफा-दफा कर दिया. परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि हमलोगों को जबतक न्याय नहीं मिलेगा. विरोध-प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा.
मामले की छानबीन जारी- डीएसपी
वहीं, इस मामले को बढ़ते देख जिले के एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने फुलपरास डीएसपी के जगह पर इस केस की जांच करने के लिए झंझारपुर डीएसपी को नियुक्त किया है. मामले पर झंझारपुर डीएसी अमित शरण ने बताया कि परिजनों की मांग के बाद पुलिस कप्तान ने हमें जांच करने का आदेश दिया गया है. यह मामला फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में आता है. फिलहाल विरोध-प्रदर्शन कर रहे परिजनों से बात कर मामले की गहनता से छानबीन जारी है.