ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: मधुबनी में फेल हुई बायोमेट्रिक मशीन, फोटो ID के जरिए की गई वोटिंग - बायोमेट्रिक मशीन खराब होने का कारण मतदान बाधित

मधुबनी में दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में अधिकारियों के निर्देश के बाद आईडी के साथ मतदाता का फोटो लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Polling was interrupted for hours in Madhubani due to broken of biometric machine
Polling was interrupted for hours in Madhubani due to broken of biometric machine
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 5:13 PM IST

मधुबनी: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण (Second Phase) में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. मधुबनी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहिका और पंडौल प्रखंड में मतदान (Voting) हो रहा है. पहली बार चुनाव में बायोमेट्रिक (Biometric) सत्यापन की प्रक्रिया अपनाई गई. लेकिन जिले में पंचायत चुनाव के दौरान अधिकांश मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) पूरी तरह सफेद हाथी की तरह नजर आया.

यह भी पढ़ें - बांका के झिरबा गांव के लोगों की अनूठी पहल, जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं से पहले करवा रहे मतदान

बता दें कि जिले के करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया बाधित हुई. ऐसे में मतदाताओं की काफी भीड़ को देखते हुए कई केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को मतदाताओं की फोटो लेकर शुरू करवाई गई.

देखें वीडियो

पीठासीन अधिकारियों का कहना है कि सुबह से ही बायोमैट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए मतदान की प्रक्रिया बड़ी अधिकारी को सूचना देकर शुरू करा दी गई है. बायोमैट्रिक सिस्टम के काम नहीं करने के कारण घंटों मतदान बाधित हुई.

वहीं, बायोमेट्रिक ऑपरेटर विनायक कुमार ने बताया बायोमेट्रिक मशीन खराब होने की सूचना अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद निर्देश दिया गया है कि आईडी के साथ मतदाता की फोटो लेकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू करें.

बता दें कि पंडौल प्रखंड के बूथ संख्या 305, 305 क, 113, 114, 122, 123 और 124 सहित दर्जनों बूथों पर बायोमेट्रिक मशीन खराब हुई है. जिसके कारण घंटों मतदान बाधित हुई है. वहीं, पंडौल प्रखंड के सलेमपुर बूथ संख्या 306 और 307 पर धीमी मतदान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. जिसको लेकर इंडो नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल के जवान की तैनाती की गई है. कंट्रोल रूम से चुनाव पर नजर रखी जा रही है. जिले के कुल 55 जगहों पर नाकेबंदी की गई है.

रहिका प्रखंड में 18 पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया जा रही है. जिसमें तीन जिप सदस्य, 18 मुखिया, 29 पंचायत समिति सदस्य, 18 सरपंच, 187 ग्राम पंचायत सदस्य, 257 पंच 257 पंच के लिए 582 पदों के लिए 147218 मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग कर 1835 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, पंडौल प्रखंड में 826 पदों के लिए के लिए 2319 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 4 जिप सदस्य, 26 मुखिया, 26 सरपंच, 40 पंचायत समिति सदस्य, 365 ग्राम कचहरी पंच, 365 पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान किया जा रहा है.

बताते चलें कि जिउतिया जैसे कठिन पर्व के बावजूद मधुबनी में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान सभी बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की कतार काफी लंबी है. मतदान करने आयीं महिलाओं का कहना है कि जिउतिया पर्व तो प्रत्येक वर्ष आता है, लेकिन पंचायत की सरकार चुनने का मौका तो 5 साल में एक बार ही मिलता है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर को रोकने पर भड़के ग्रामीण, ASI को घसीट-घसीटकर पीटा

मधुबनी: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण (Second Phase) में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. मधुबनी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहिका और पंडौल प्रखंड में मतदान (Voting) हो रहा है. पहली बार चुनाव में बायोमेट्रिक (Biometric) सत्यापन की प्रक्रिया अपनाई गई. लेकिन जिले में पंचायत चुनाव के दौरान अधिकांश मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) पूरी तरह सफेद हाथी की तरह नजर आया.

यह भी पढ़ें - बांका के झिरबा गांव के लोगों की अनूठी पहल, जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं से पहले करवा रहे मतदान

बता दें कि जिले के करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया बाधित हुई. ऐसे में मतदाताओं की काफी भीड़ को देखते हुए कई केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को मतदाताओं की फोटो लेकर शुरू करवाई गई.

देखें वीडियो

पीठासीन अधिकारियों का कहना है कि सुबह से ही बायोमैट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए मतदान की प्रक्रिया बड़ी अधिकारी को सूचना देकर शुरू करा दी गई है. बायोमैट्रिक सिस्टम के काम नहीं करने के कारण घंटों मतदान बाधित हुई.

वहीं, बायोमेट्रिक ऑपरेटर विनायक कुमार ने बताया बायोमेट्रिक मशीन खराब होने की सूचना अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद निर्देश दिया गया है कि आईडी के साथ मतदाता की फोटो लेकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू करें.

बता दें कि पंडौल प्रखंड के बूथ संख्या 305, 305 क, 113, 114, 122, 123 और 124 सहित दर्जनों बूथों पर बायोमेट्रिक मशीन खराब हुई है. जिसके कारण घंटों मतदान बाधित हुई है. वहीं, पंडौल प्रखंड के सलेमपुर बूथ संख्या 306 और 307 पर धीमी मतदान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. जिसको लेकर इंडो नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल के जवान की तैनाती की गई है. कंट्रोल रूम से चुनाव पर नजर रखी जा रही है. जिले के कुल 55 जगहों पर नाकेबंदी की गई है.

रहिका प्रखंड में 18 पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया जा रही है. जिसमें तीन जिप सदस्य, 18 मुखिया, 29 पंचायत समिति सदस्य, 18 सरपंच, 187 ग्राम पंचायत सदस्य, 257 पंच 257 पंच के लिए 582 पदों के लिए 147218 मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग कर 1835 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, पंडौल प्रखंड में 826 पदों के लिए के लिए 2319 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 4 जिप सदस्य, 26 मुखिया, 26 सरपंच, 40 पंचायत समिति सदस्य, 365 ग्राम कचहरी पंच, 365 पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान किया जा रहा है.

बताते चलें कि जिउतिया जैसे कठिन पर्व के बावजूद मधुबनी में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान सभी बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की कतार काफी लंबी है. मतदान करने आयीं महिलाओं का कहना है कि जिउतिया पर्व तो प्रत्येक वर्ष आता है, लेकिन पंचायत की सरकार चुनने का मौका तो 5 साल में एक बार ही मिलता है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर को रोकने पर भड़के ग्रामीण, ASI को घसीट-घसीटकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.