मधुबनी: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. लेकिन बावजूद इसके सूबे में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. शराब के इस अवैध धंधे पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इस कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना पर 6 शराब तस्करों को 1140 बोतल में बंद करीब 300 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
तीन नेपाली और तीन स्थानीय तस्कर गिरफ्तार
मामला जयनगर थाना क्षेत्र के कमलापूल के समीप का है. जयनगर एएसपी डॉ शौर्यसुमन ने इस बाबत जानकारी दी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शराब तस्कर नेपाल के रास्ते भारी मात्रा में शराब की तस्करी करने वाले हैं. सूचना मिलते ही जयनगर थाना ईंजार्ज संजय कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चालकर 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार की आरोपियों की पहचान नेपाली मूल के नरेशगोइत, दिनेश सदाय रूप में की गई है. इसके साथ ही इस मामले मे एक नाबालिक नेपाली नागरिक को भी हिरासत मे लिया गया है. वहीं, अन्य तीन स्थानीय व्यक्तियों में बलुआटोल का संजयराम, मेधवारी का संतोषयादव और बेल्ही गांव का उमेश यादव शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.