मधुबनी: पीएचईडी मंत्री डॉक्टर रामप्रीत पासवान मंत्री बनने के बाद पहली बार मधुबनी पहुंचे. राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंधराठाढ़ी में उनके स्वागत के लिए अभिनंदन और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हरिमोहन मंडल ने की. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उन्हें पाग, दोपट्टा और माला पहना कर सम्मानित किया.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से मंत्री के रूप में जो दायित्व उन्हें सौंपी गई है, वो उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. वो अपने विभाग की परियोजना नल जल योजना के माध्यम से पूरे राज्य में हर घर तक पानी पहुंचाएंगे. इस दौरान जो भी बाधाएं आएगी उसे दूर किया जाएगा. वहीं, योजना के आधारभूत संरचना के निर्माण में तेजी लाई जाएगी. साथ ही विकास की राह में बाधा बनने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सबका विकास सबका विश्वास ही हमारा मूल मंत्र है.
'जनता को ठग रहा विपक्ष'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. 15 सालों में काफी विकास की गई है. समाज के लोगों तक विकास का लाभ पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. लेकिन विरोधी दल किसानों और गरीबों के नाम पर जनता को ठगने का प्रयास कर रही है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि विपक्ष का काम ही है आलोचना करना.
'विकास के नाम पर हुआ है मतदान'
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रामप्रीत पासवान ने कहा कि चुनाव के समय में काफी काम करने के बावजूद भी लोग हारने की बात कर रहे थे, जो हमें असहज लग रहा था. हमें विश्वास था कि जनता अगर विकास के नाम पर वोट नहीं करेगी तो लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी. लोग विकास के लिए ही जनप्रतिनिधि को चुनते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मैं मंत्री पदाधिकारियों के लिए हूं, आप लोगों के लिए वही विधायक रामप्रीत पासवान हूं. जहां कहीं भी समस्या हो हमें अवगत कराएं. दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. अंधराठाढ़ी प्रखंड के 18 पंचायतों में हर घर नल जल योजना के तहत विभाग की ओर से कार्य किया जाएगा और उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.