मधुबनी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. जिसका आज 18 दिन है. लॉक डाउन पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा. फिर भी लोग बवजह सड़कों पर निकल जाते है. हालांकि मधुबनी में इसका पालन आसानी से हो रहा है. लोग सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों से सामान खरीद रहे हैं.
दुकानदार पवन पांडे ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रशासन की ओर से यह लकीर खींची गई है. ग्राहक लकीर में आकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सामान देते हैं. बता दें कि पूरे जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आवश्यक सेवाएं की दुकान खुली रहती है.
बिहार में 64 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. देवेस रामचंद्र ने जिले के सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि जो इसका उल्लंघन करते हैं, उनपर कार्रवाई की जाए. मालूम हो कि बाहर में कोरोना मरीजों की संख्या 64 हो गई है. जिसमें एक की मौत हो गई है.