ETV Bharat / state

मधुबनी: धान के बोझे में मिला युवक का शव, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम

मधुबनी में धान के बोझे में युवक का शव मिलने के विरोध में लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर..

protest against murder of youth
मधुबनी में हत्या के विरोध में प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 8:05 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक की हत्या (Murder Of Young Man) कर धान के बोझा में छुपा दिया गया. घटना बासोपट्टी थाना (Basopatti Police Station) क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत के दुहबी जानकीनगर के बीच में स्वामी विवेकानंद विद्यालय पास की है. इस घटना के विरोध में गुरुवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-104 जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें - शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मृतक की पहचान अनिल साह के 27 वर्षीय पुत्र मनीष साह के रूप में की गई. वहीं, आगजनी और जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे. जहां पर काफी मशक्कत के बाद भी स्थानीय लोग पुलिस के साथ नोक झोंक पर उतारू थे. हरलाखी थाना पुलिस और देवधा थाना पुलिस पहुंची.

मधुबनी में हत्या के विरोध में प्रदर्शन

सभी थानों की पुलिस ने परिजन को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस की बात परिजन मानने को तैयार नहीं थे. तत्पश्चात पुलिस ने परिजन और स्थानीय ग्रामीणों को खदेड़ कर शव को अपने कब्जे में लिया और सरकारी गाड़ी में ही शव को रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया. इस दौरान प्रशासन के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी भी की.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. जांचोपरांत पुलिस इस घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. मृतक के पिता ने बताया कि पहले से ही गांव के ही व्यक्ति से नोकझोंक चल रहा था. पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस घटना में जो भी अपराधी शामिल है, उसे यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें - छपरा में पूर्व मुखिया की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग.. आगजनी कर की तोड़फोड़

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक की हत्या (Murder Of Young Man) कर धान के बोझा में छुपा दिया गया. घटना बासोपट्टी थाना (Basopatti Police Station) क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत के दुहबी जानकीनगर के बीच में स्वामी विवेकानंद विद्यालय पास की है. इस घटना के विरोध में गुरुवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-104 जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें - शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मृतक की पहचान अनिल साह के 27 वर्षीय पुत्र मनीष साह के रूप में की गई. वहीं, आगजनी और जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे. जहां पर काफी मशक्कत के बाद भी स्थानीय लोग पुलिस के साथ नोक झोंक पर उतारू थे. हरलाखी थाना पुलिस और देवधा थाना पुलिस पहुंची.

मधुबनी में हत्या के विरोध में प्रदर्शन

सभी थानों की पुलिस ने परिजन को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस की बात परिजन मानने को तैयार नहीं थे. तत्पश्चात पुलिस ने परिजन और स्थानीय ग्रामीणों को खदेड़ कर शव को अपने कब्जे में लिया और सरकारी गाड़ी में ही शव को रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया. इस दौरान प्रशासन के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी भी की.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. जांचोपरांत पुलिस इस घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. मृतक के पिता ने बताया कि पहले से ही गांव के ही व्यक्ति से नोकझोंक चल रहा था. पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस घटना में जो भी अपराधी शामिल है, उसे यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें - छपरा में पूर्व मुखिया की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग.. आगजनी कर की तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.