मधुबनीः 16 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति की बैठक के दौरान एसडीओ सदर, थानाध्यक्ष सहित नगर के व्यापारी और प्रतिष्ठित व्यक्ति ,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
शांति समिति की बैठक में शांति पूर्वक सरस्वती पूजा करने के लिए कहा गया. पूजा स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सैनीटाइजर और मास्क उपयोग करने का सख्त आदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- सरस्वती पूजा में मूर्तियों की मांग कम होने से मूर्तिकार चिंतित
बैठक के दौरान बताया गया कि मनोरंजन कार्यक्रम के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है. लेकिन डीजे साउंड बजाने पर पाबंदी है. लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना करने की अनुमति दी जाएगी.