ETV Bharat / state

मधुबनी: मुखिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा पंचायत समिति सदस्य - Panchayat Samiti member fasts

महथौर खुर्द पंचायत के मुखिया के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनश पर बैठे पंचायत समिति सदस्य
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:20 PM IST

मधुबनी: जिले के फुलपरास प्रखंड अंतर्गत महथौर खुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाया है. कृष्ण देव साह ने महथौर खुर्द पंचायत के मुखिया और मुखिया पति के खिलाफ 10 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. वहीं कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वो धरने पर बैठ गया है.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य ने दिया धरना

कृष्ण देव साह ने मुखिया पति योगेंद्र सहाय पर डीलर के रूप में 634 युनिट खद्यान्न गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने विकासात्मक कार्य में गड़बड़ी, नामांकन में फर्जी जानकारी देने और कई कार्य योजना में गलत रुप से सरकारी पैसे निकासी करने का आरोप लगाया है.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनश पर बैठे पंचायत समिति सदस्य

'मुखिया को बचाने का किया जा रहा है प्रयास'

पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने बताया कि मुखिया के बारे में कई बार वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई. लेकिन अधिकारियों की ओर से जांच नहीं कर मुखिया को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है. इसी कारण से अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठा हूं.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
पंचायत समिति के मांगों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

'मांगों पर की गई है कार्रवाई'

इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि दो मांग मेरे स्तर पर है. उसमें डीलर के खिलाफ 41 लाख 71 हजार का सर्टिफिकेट केस किया गया है. जबकि नामांकन में दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच कर जिलाधिकारी मधुबनी को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. साथ ही कृष्ण देव साह की अन्य मांगों पर विचार करने की बात उसे बताई गई है.

मधुबनी: जिले के फुलपरास प्रखंड अंतर्गत महथौर खुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाया है. कृष्ण देव साह ने महथौर खुर्द पंचायत के मुखिया और मुखिया पति के खिलाफ 10 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. वहीं कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वो धरने पर बैठ गया है.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य ने दिया धरना

कृष्ण देव साह ने मुखिया पति योगेंद्र सहाय पर डीलर के रूप में 634 युनिट खद्यान्न गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने विकासात्मक कार्य में गड़बड़ी, नामांकन में फर्जी जानकारी देने और कई कार्य योजना में गलत रुप से सरकारी पैसे निकासी करने का आरोप लगाया है.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनश पर बैठे पंचायत समिति सदस्य

'मुखिया को बचाने का किया जा रहा है प्रयास'

पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव साह ने बताया कि मुखिया के बारे में कई बार वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई. लेकिन अधिकारियों की ओर से जांच नहीं कर मुखिया को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है. इसी कारण से अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठा हूं.

panchayat Samiti started fast-unto-death to demand action against the  mukhiya in madhubani
पंचायत समिति के मांगों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

'मांगों पर की गई है कार्रवाई'

इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि दो मांग मेरे स्तर पर है. उसमें डीलर के खिलाफ 41 लाख 71 हजार का सर्टिफिकेट केस किया गया है. जबकि नामांकन में दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच कर जिलाधिकारी मधुबनी को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. साथ ही कृष्ण देव साह की अन्य मांगों पर विचार करने की बात उसे बताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.