मधुबनीः कोरोना से डरना नहीं है. लड़ना है... इन वाक्यों के साथ पद्मश्री दुलारी देवी लोगों से कोरोना को लेकर जागरूक होने की बात कह रही हैं. मधुबनी जिला प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें- संघर्षों ने दुलारी देवी को बनाया 'पद्मश्री', रंगों से रचा इतिहास
पदमश्री रामदुलारी देवी अपील कर रही हैं...
"कोरोना से डरना नहीं, बल्कि लड़ना है. कोरोना से लोग घरों मे ठीक हो रहे है. यह महामारी गांव-गांव में फैली हुई है. हर जगह कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इस परिस्थिति में आप सभी से मेरा निवेदन है कि अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं. क्योंकि देर होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है. आप लोग जागरूक बनें. घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें. अगर बाहर का सामान छू रहे हैं तो हाथ धोएं. लोगों को जागरूक करें."