ETV Bharat / state

मधुबनी में महाकवि पं. लालदास की जयंती समारोह का आयोजन - प्लस टू उच्च विद्यालय

खड़ौआ गांव स्थित लाल दास प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में महाकवि पंडित लाल दास के जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शाल, माला और महाकवि स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

madhubani
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:41 AM IST

मधुबनी: अरड़िया संग्राम ओपी के खड़ौआ गांव स्थित लाल दास प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में महाकवि पंडित लाल दास के161 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ. रमानंद झा रमण, डॉक्टर महेंद्र नारायण राम नीलकमल, डॉक्टर शिव शंकर श्रीनिवास, श्रीमती चंदा दत्त सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मैथिली भाषा साहित्य में अहम योगदान
अध्यक्ष अनूप कश्यप ने बताया
ने कहा कि मैथिली भाषा साहित्य के क्षेत्र में महामनीषी महाकवि पं.लालदास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि जल्द ही साहित्य अकादमी द्वारा महाकवि रचित रामायण का पुनर्मुद्रण किया जाएगा.

जयंती समारोह का आयोजन

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम मोहन मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ रामानंद झा रमण, डॉ. महेन्द्र नारायण राम, डॉ. आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्पण के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया. समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शाल, माला और महाकवि स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

मधुबनी: अरड़िया संग्राम ओपी के खड़ौआ गांव स्थित लाल दास प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में महाकवि पंडित लाल दास के161 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ. रमानंद झा रमण, डॉक्टर महेंद्र नारायण राम नीलकमल, डॉक्टर शिव शंकर श्रीनिवास, श्रीमती चंदा दत्त सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मैथिली भाषा साहित्य में अहम योगदान
अध्यक्ष अनूप कश्यप ने बताया
ने कहा कि मैथिली भाषा साहित्य के क्षेत्र में महामनीषी महाकवि पं.लालदास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि जल्द ही साहित्य अकादमी द्वारा महाकवि रचित रामायण का पुनर्मुद्रण किया जाएगा.

जयंती समारोह का आयोजन

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम मोहन मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ रामानंद झा रमण, डॉ. महेन्द्र नारायण राम, डॉ. आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्पण के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया. समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शाल, माला और महाकवि स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

Intro:मैथिली रामायण रचयिता महाकवि लाल दास की 161 वी जयंती समारोह मनाई गई, मधुबनी


Body:मधुबनी
मैथिली रामायण के महाकवि पंडित लाल दास की 163 वी जयंती सह स्मृति दिवस का आयोजन प्लस टू लाल दास उच्च विद्यालय खड़ौआ में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाकवि तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित डॉक्टर संजीव समा, एबं मुख्य अतिथि डॉ प्रेम मोहन मिश्र ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रामानंद झा रमन, डॉक्टर महेंद्र नारायण राम नीलकमल ,डॉक्टर शिव शंकर श्रीनिवास ,श्रीमती चंदा दत्त, अध्यक्ष अनूप कश्यप महासचिव भागीरथ दास ने संयुक्त रूप से किया । अतिथियों का मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार माला सम्मान साल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया अध्यक्ष अनूप कश्यप ने स्वागत भाषण किए एवं सचिव भागीरथ दास द्वारा उद्गार भाषण दिया गया कवि सम्मेलन में पंडित शिवकुमार मिश्र कवि कपिलेश्वर रावत उमेश मंडल, शिव कुमार प्रसाद ,दुर्गा आनंद मंडल रामविलास साहू दिलीप कुमार झा ,प्रदीप पुष्प, आनंद मोहन झा ,कल्प कवि ,रामप्रीत पासवान, नारायण झा ,गौरीशंकर साह, दिनेश कुमार झा आदि दर्जनों कवियों द्वारा कविता पाठ किया ।खरौआ उच्च विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले महाकवि पंडित लालदास मेधा सम्मान 2019 से पवन कुमार धे पुरा निवासी एवं रानी कुमारी खरोआ निवासी को प्रमाण पत्र ,प्रतीक चिन्ह एबं नकद 1100 रुपए से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम से कवियों में काफी उत्साह देखने को मिला संस्था के अध्यक्ष अनूप कश्यप ने बताया महाकवि पंडित लाल दास मैथिली में रामायण की रचना की जो मिथिला ही नहीं देश ही नहीं पूरी दुनिया में कितना स्थापित किया जितने भी रामायण है उसमें सात कांड कांड है जबकि मैथिली रामायण में आठ कांड हैं । कास्ट होकर भी वह महान विद्वान निकले धर्म प्राण कर्तव्यनिष्ठ धार मध्य तांत्रिक थे ।वह महान कवि विद्वान थे वही उनके सचिव भागीरथ दास ने बताया कि महान विद्वान थे सबसे गर्व की बात है उनका जन्म मरण शादी तीनों एक ही तिथि को हुआ था।
बाइट 1 अनूप कश्यप अध्यक्ष
बाइट 2 भगीरथ दास, सचिव
बाइट 3 राम दास वंसज
राज कुमार झा,मधुबनी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.