मधुबनी: अरड़िया संग्राम ओपी के खड़ौआ गांव स्थित लाल दास प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में महाकवि पंडित लाल दास के161 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ. रमानंद झा रमण, डॉक्टर महेंद्र नारायण राम नीलकमल, डॉक्टर शिव शंकर श्रीनिवास, श्रीमती चंदा दत्त सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मैथिली भाषा साहित्य में अहम योगदान
अध्यक्ष अनूप कश्यप ने बताया ने कहा कि मैथिली भाषा साहित्य के क्षेत्र में महामनीषी महाकवि पं.लालदास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि जल्द ही साहित्य अकादमी द्वारा महाकवि रचित रामायण का पुनर्मुद्रण किया जाएगा.
स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम मोहन मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ रामानंद झा रमण, डॉ. महेन्द्र नारायण राम, डॉ. आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्पण के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया. समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शाल, माला और महाकवि स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.