मधुबनीः नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद ही खराब है. अस्पताल में डॉक्टरों की मनमर्जी देखने को मिल रही है. आईएसओ मान्यता प्राप्त अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर की है. यहां ओपीडी खुलने का समय सुबह 8 बजे से है. लेकिन ओपीडी 10 बजे के बाद खुलता है. जिससे मरीजो को पर्ची कटाकर डॉक्टर का घंटो इंतजार करना पड़ता है.
स्वास्थ्य विभाग की स्थिति खराब
इस बाबत कर्मचारी उमेश यादव ने बताया कि हमलोग समय पर आ जाते हैं. लेकिन डॉक्टर नहीं आते हैं. जबकि ओपीडी खुलने का समय सुबह 8 बजे से है. हमलोग डॉक्टर साहब के आने का इंतजार करते रहते हैं.
मरीजों को होती है काफी परेशानी
वहीं, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. सुशील कुमार पूर्वे ने बताया कि ओपीडी खुलने का समय सुबह 8 बजे से ही है. लेकिन आज कुछ विलंब से ओपीडी खुला है.