मधुबनी: बिहार के मधुबनी में युवक गोलीबारी में जख्मी (Youth Injured in Firing in Madhubani) हो गया है. घटना खुटौना थाना क्षेत्र के मुरादपट्टी गांव की है. घटना के बाद से गांव में दहशत का महौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि दो लोगों के बीच चल रहे विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घायल युवक को परिजनों ने खुटौना पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई है.
पढ़ें-Crime In Madhubani : मधुबनी में दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या
अचानक हुई फायरिंग से दहशत: घटना को लेकर घायल युवक ने बताया कि दो लोगों के बीच विवाद में उसे यह गोली लगी है. गांव के ही शयम मंडल और रामू मंडल के बिच लड़ाई हो रही थी अचानक फायरिंग कर दी गई, जिसमें गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वो इलाजरत है. वहीं पूरे मामले के बाद युवक के परिजनों का डर से हाल बेहाल है.
"दो लोगों के बीच विवाद में मुझे यह गोली लगी है. गांव के ही शयम मंडल और रामू मंडल के बिच लड़ाई हो रही थी अचानक फायरिंग कर दी गई, जिसमें गोली लगने से मैं जख्मी हो गया." - घायल युवक
क्या कहती है पुलिस: सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच में लग गई. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों की लड़ाई में फायरिंग की गई जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जिसे खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिती देखते हुए आज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"दो लोगों की लड़ाई में फायरिंग की गई जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जिसे खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिती देखते हुए आज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- थानाध्यक्ष