मधुबनी: जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिले के नरार, कलुआही में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने अपने ट्वीटर पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले ही 65 वर्षीय महिला जो पॉजिटिव पायी गयी थी, उनके साथ 24 वर्षीय भतीजा दिल्ली से आए हुए थे. दूसरे टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहले ही आइसोलेट कर रखा गया था. जिनकी दूसरी जांच रिपोर्ट बुधवार को आई है. बता दें कि जिले में 5 मई तक 773 सैंपलों की जांच की गई थी. इसमें 690 नेगेटिव, 23 पॉजिटिव और 60 मामले पेंडिंग थे. बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है.
डीएम ने दी जानकारी
जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. डीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने सभी जिलावासियों से लॉकडाउन का पालन करने और सभी से घरों में रहने की अपील की है.