मधुबनी: जिले की अंधराठाढ़ी पुलिस ने गिदरगंज गांव में पुलिस पर हमले की घटना में एक और आरोपी मो. मूसा को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कांड में अब तक मो. मूसा सहित 12 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं.
अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया, सूचना मिली थी कि आरोपी मो. मूसा अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने रात में उसके घर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह छत पर सोया था. बता दें कि बीते 31 मार्च को गिदरगंज गांव में लोगों ने प्रशासन और पुलिस पर पथराव किया था. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर तालाब में लुढ़का दिया था. इस घटना में सीओ सहित कई महिला पुलिसकर्मी भी जख्मी हुई थीं.
![madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mad-policepathravme1arrest-pkg-7204432_15052020231707_1505f_1589564827_32.jpg)
पुलिस पर किया था हमला
दरअसल, जिला प्रशासन और पुलिस धार्मिक स्थल में छिपे तब्लीग जमातियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का हिदायत देने गये थे. इस दौरान ग्रामीणों के एक गुट ने पथराव कर दिया. इसमें सीओ सहित कई महिला पुलिस जख्मी हो गई थीं. सीओ विष्णुदेव सिंह के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में 45 नामजद और 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस बाकी के आरोपियों की भी तलाश में जुटी है.