मधुबनी: कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बेमौसम बारिश भी बिहार में आफत बनी हुई है. शुक्रवार को जिले में तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई. इस दौरान वज्रपात भी हुई. जिससे एक युवक की झुलसकर मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 6 के 35 वर्षीय युवक नुनु राय के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नुनु राय घर से बाहर शौच करने के लिए निकला हुआ था. उसी दौरान व्रजपात हुई और नुनु राय गंभीर रूप से घायल हो गया. बारिश रूकने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी है.
आपदा विभाग से दी जाएगी सहायता राशि
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक नुनु राय काफी गरीब परिवार से था. आइसक्रीम बेचकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पिछे 3 छोटे-छोटे बच्चे, पत्नी और बूढ़े मां-बाप को छोड़ गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है प्रशासन ने आपदा विभाग से सहायता राशि दिलवाने की बात कही है.