मधुबनीः जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के हटनी पथ पर तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.
बस पकड़ने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक नौआबाखर निवासी ललन ठाकुर (22) सुपौल जिले के सिमराही निवासी नागो ठाकुर को बस पकड़ाने फुलपरास जा रहे थे. घोघरडीहा गांव में काली विद्या मंदिर स्कूल के सामने विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने ललन ठाकुर मृत घोषित कर दिया. जबकि नागों ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, लोगों ने किया हंगामा
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गये.