मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नेपाली महिला गिरफ्तार (Nepali Woman Arrested In Madhubani) हुई है. जयनगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जयनगर पुलिस ने नेपाली महिला को कई पैकेट मादक पदार्थ, मोबाइल, कई सिम कार्ड समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. जयनगर थाना पुलिस ने बताया कि महिला से गिरफ्तारी करने के बाद पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि नेपाल की कई महिलाएं ऐसे कारनामे एक साथ करती हैं, जिसका एक महिला गिरोह बना हुआ है.
ये भी पढ़ें...Patna Crime News: उत्पाद विभाग ने 275 कार्टन विदेशी शराब की बरामद, 25 लाख आंकी गई कीमत
नेपाली महिला गिरफ्तार: जयनगर थाना अंतर्गत धौली टोले में गिरोह की एक नेपाली महिला को मादक पदार्थ और मोबाइल के कई सिमकार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ ही महिला के पास एक पर्स में रखे कुछ नगद पैसे और अन्य कागजात बरामद हुए हैं. इस मामले के बारे में पूछताछ में जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की जयनगर क्षेत्र के धौली टोल मे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह की एक सक्रिय नेपाली पुरुष और महिला मादक पदार्थ के साथ जयनगर इलाके में पहुंची है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जयनगर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. उसके बाद छापेमारी दल में ड्रग्स इंस्पेक्टर को भी शामिल किया गया.
कई सामान और पेपर बरामद: इस छापेमारी टीम ने इलाके के कमलाबाड़ी धौली टोल ठठिया पट्टी में छापेमारी की. इसी दौरान मादक पदार्थ गिरोह के एक सदस्य नेपाल महिला को मादक पदार्थ समेत अन्य समानों के साथ गिरफ्तार किया गया. उस महिला के पास से 50 ग्राम मादक पदार्थ , एक मोबाइल , मोबाइल के पांच सिमकार्ड बरामद हुआ है. जिसमें एक भारतीय सिमकार्ड भी मौजूद है. इसके साथ ही नेपाली सिगरेट और पर्स बरामद हुआ है. पर्स से कुछ कागजात बरामद हुए हैं. उस कागजात में लिखे हुए कई मोबाईल नम्बर मिले हैं. वहीं महिला की पहचान नेपाल स्थित सिरहा के विष्णुपुर कट्टी ढ़ढ़ीया निवासी लक्ष्मी बराल (पिता स्व.प्रेम बहादुर बराल) के रुप में हुई है.
"जयनगर थाना अंतर्गत धौली टोल मे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय नेपाली पुरुष और महिला के होने की सूचना मिली. जिसके बाद छापेमारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. उसके बाद छापेमारी करते हुए मादक पदार्थ के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया". - विप्लव कुमार, डीएसपी
ये भी पढ़ें- Patna: शटर काटकर दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई वारदात