मधुबनी: शुक्रवार को झंझारपुर के अनुमंडल कार्यालय सभागार में नगर पंचायत का चुनाव सम्पन्न हुआ. यह चुनाव नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के लिए आयोजित किया गया था. चुनाव प्रेक्षक और उपसमाहर्ता दुर्गानंद झा के समक्ष लड़ा गया. वहीं, चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थे.
4 मतों से हारी मुख्य पार्षद
चुनाव मुख्य पार्षद उषा देवी और उप मुख्य पार्षद वीरेन्द्र नारायण भंडारी के बीच में लड़ा गया. जिसमें वीरेंद्र नारायण भंडारी ने सिर्फ 4 मतों से उषा देवी को हराया. दूसरी तरफ विजय कुमार दास उपमुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित किए गए. जहां, उन्हें 9 वोट मिलें. जबकि, उनके प्रतिद्वंदी राघवेंद्र सिंह को 7 मत प्राप्त हुए.
प्रेक्षक ने दिया प्रमाण पत्र
प्रेक्षक दुर्गानंद झा की ओर से निर्वाचित मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद को प्रमाण पत्र भी दिए गए. मुख्य पार्षद वीरेंद्र नारायण भंडारी ने कहा कि नगर पंचायत को विकास के पथ पर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. ऐसे में नगर में हर संभव विकास किया जाएगा. गौरतलब है कि चुनाव में नगर पंचायत के 16 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया था. जहां उपमुख्य पार्षद के लिए चार पार्षदों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें 2 पार्षद श्याम नारायण यादव और गणेश साह ने अपना नाम वापस ले लिया.