मधुबनी: कोरोना महामारी के समय कोई गरीब भूखे ना सोए इसके लिए अब ग्रामीण स्तर पर जन प्रतिनिधि भी लोगों की सहायता करने में जुटे हैं. जिले के रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर दक्षिण पंचायत के मुखिया गरीबों को अपनी तरफ से राशन मुहैया करवा रहे हैं. इससे लोगों में खुशी है.
मुखिया संजय कुमार झा ने बताया कि कोरोना महामारी के हालात में सरकार गरीब लोगों की मदद कर ही रही है. लेकिन हम जनप्रतिनिधियों को भी आगे आकर लोगों की मदद करनी चाहिए. इसी कारण से राशन वितरण किया जा रहा है.
सैकड़ों गरीब और जरूरतमंदों को मिला राशन
बताया जा रहा है कि मुखिया की ओर से पंचायत के सैकड़ों गरीब और जरुरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया. वहीं, लोग आपस में कह रहे हैं कि पंचायत चुनाव नजदीक है. इसीलिए मुखिया ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. जिससे कि ये फिर से पंचायत का बागडोर संभाल सके.