मधुबनी: एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अंधराठाढ़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. एमएसयू के दीपक मिश्रा सहित तीन लोग अनशन पर बैठे हैं.
जानकारी के मुताबिक, अब धीरे-धीरे और भी लोग समर्थन में आ रहे हैं. मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा. एमएसयू के नेता मिहिर ठाकुर ने बताया कि एमएसयू जन और क्षेत्रीय मुद्दे को लेकर संघर्ष करने वाला एक समर्पित संगठन है. मांगे पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा.
पढ़ें: एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी
अंधराठाढ़ी प्रखंड के बीडीओ के द्वारा वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन कार्यकर्ता अपने मांगों पर अड़े हुए हैं. उन 11 सूत्रीय में प्रमुख नल-जल योजना में धांधली को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की बात कही गई है.