ETV Bharat / state

मधुबनी: MSU के छात्रों ने चीनी मिल को हस्तांतरित करने का किया विरोध, CM नीतीश का किया पुतला दहन - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एमएसयू संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा कि एमएसयू के कार्यकर्ता किसी भी हाल में चीनी मिल के स्क्रैप को मिल से बाहर नहीं जाने देंगे. इसके लिए अगर हमें अपना खून भी बहाना होगा, तो हम एमएसयू सेनानी इसे बहाने के लिए तैयार हैं.

madhubani
CM नीतीश का किया पुतला दहन
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:19 AM IST

मधुबनी: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने लोहट और सकड़ी चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. संगठन मंत्री राघवेंद्र रमन ने बताया कि बिहार सरकार ने जान बूझकर चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किया है. ताकि चीनी मिल खोलने की अंतिम उम्मीद जो लाखों मैथिल संजोए हुए थे, वो भी खत्म हो जाए.

बता दें कि बियाडा ने आज तक बिहार में एक भी औद्योगिक इकाई खोलने में सफलता नहीं प्राप्त की है. ऐसी संस्था को जमीन देने का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी तरह दोनों चीनी मिल में अवस्थित मिल के स्क्रैप को रैयाम की तरह बेचकर करोड़ो रुपये का गबन किया जाए.

देखें रिपोर्ट

हस्तांतरित करने के खिलाफ करेंगे आंदोलन
एमएसयू संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा कि एमएसयू के कार्यकर्ता किसी भी हाल में चीनी मिल के स्क्रैप को मिल से बाहर नहीं जाने देगें. इसके लिए अगर हमें अपना खून भी बहाना होगा, तो हम एमएसयू सेनानी इसे बहाने के लिए तैयार है. सकड़ी और रैयाम चीनी मिल के अलावा मिथिला क्षेत्र में पड़ने वाले मोतीपुर चीनी मिल, मुजफ्फरपुर, बनमनखी चीनी मिल,पूर्णिया को बियाडा को हस्तांतरित करने के खिलाफ जिलो में आंदोलन करेंगे. साथ ही जनता को सरकार के इस गलत इरादे से अवगत करवाएंगे.

मधुबनी: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने लोहट और सकड़ी चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. संगठन मंत्री राघवेंद्र रमन ने बताया कि बिहार सरकार ने जान बूझकर चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किया है. ताकि चीनी मिल खोलने की अंतिम उम्मीद जो लाखों मैथिल संजोए हुए थे, वो भी खत्म हो जाए.

बता दें कि बियाडा ने आज तक बिहार में एक भी औद्योगिक इकाई खोलने में सफलता नहीं प्राप्त की है. ऐसी संस्था को जमीन देने का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी तरह दोनों चीनी मिल में अवस्थित मिल के स्क्रैप को रैयाम की तरह बेचकर करोड़ो रुपये का गबन किया जाए.

देखें रिपोर्ट

हस्तांतरित करने के खिलाफ करेंगे आंदोलन
एमएसयू संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा कि एमएसयू के कार्यकर्ता किसी भी हाल में चीनी मिल के स्क्रैप को मिल से बाहर नहीं जाने देगें. इसके लिए अगर हमें अपना खून भी बहाना होगा, तो हम एमएसयू सेनानी इसे बहाने के लिए तैयार है. सकड़ी और रैयाम चीनी मिल के अलावा मिथिला क्षेत्र में पड़ने वाले मोतीपुर चीनी मिल, मुजफ्फरपुर, बनमनखी चीनी मिल,पूर्णिया को बियाडा को हस्तांतरित करने के खिलाफ जिलो में आंदोलन करेंगे. साथ ही जनता को सरकार के इस गलत इरादे से अवगत करवाएंगे.

Intro:मधुबनी
मिथिला स्टूडेंट यूनियनके छात्रों ने लोहट और सकड़ी चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किए जाने के विरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन जमकर की नारेबाजीBody:मधुबनी
आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा लोहट, और सकड़ी चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किए जाने के विरोध में एमएसयू छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।एवं जमकर नारेबाजी की। संगठन मंत्री राघवेंद्र रमन ने कहा कि बिहार सरकार ने जानबूझकर चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किया ताकि चीनी मिल खोलने की अंतिम उम्मीद जो लाखो मैथिल संजोए हुए थे उसे भी खत्म किया जाए।
बियाडा ने आजतक बिहार में एक भी उद्योगिक इंकाई खोलने में सफलता नही प्राप्त की है ऐसी संस्था को जमीन देने का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी तरह दोनो चीनी मिल में अवस्थित मिल के स्क्रैप को रैयाम की तरह बेचकर कड़ोरों रुपए का गबन किया जाए।
एमएसयू संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा कि एमएसयू के कार्यकर्ता किसी भी हाल में चीनी मिल के स्क्रैप को मिल से बाहर नही जाने देगी इसके लिए अगर हमें अपना लहू भी बहाना होगा तो हम एमएसयू सेनानी इसे बहाने के लिए तैयार है। सकड़ी एवं रैयाम चीनी मिल के अलावे मिथिला क्षेत्र में पड़ने वाले मोतीपुर चीनी मिल,मुजफ्फरपुर,बनमनखी चीनी मिल,पूर्णियां को बियाडा को हस्तांतरित करने के खिलाप भी दोनो जिलों में आंदोलन करेगी एवं वहां की जनता को इस सरकार के गलत इरादे से अवगत करवाएगी।
बाइट राघवेंद्र रमन ,संगठन मंत्री1
बाइट अनूप मैथिल,संस्थापक सदस्य msu
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:अब देखना है कि यह आंदोलन की चेतावनी कितनी काम करती हैं।रैयाम चीनी मिल को भी बियाडा को हस्तांतरित की गई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.