मधुबनीः बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. चुनाव के दिन नजदीक आते ही नेता, सांसद, विधायक सभी अपने क्षेत्र के दौरे पर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे. साथ ही उन्होंने दरभंगा जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
'घर-घर पहुंचाएं सरकार की उपलब्धि'
बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने सांसद गोपाल जी ठाकुर को पाग, दुपट्टे और मखाने का माला पहनाकर सम्मानित किया. पार्टी कार्यलय में हुए बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर बात की गई. जनता तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने पर चर्चा की गई. साथ ही जनता तक पहुंच बनाने को लेकर भी बात की गई.
![madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mad-darbhangasansadkamadhubanidaura-pkg-7204432_08092020230210_0809f_1599586330_177.jpg)
विधानसभा चुनाव की तैयारियां
पूर्व विधायक रामदेव महतो और बादल जी के साथ गोपाल जी ठाकुर ने बलिया शक्ति केन्द्र पर कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की. साथ ही सांसद ने कहा कि एक एक वोट कीमती है. दरभंगा सांसद का यह दौरा अहम माना जा रहा है.
सांसद कर रहे अपने क्षेत्र का दौरा
बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वर्चुअल रैली कर रही हैं. इसके साथ ही विधायक सांसद अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने की रणनीति अपनाई जा रही है.