मधुबनी: वज्रपात के कारण नगर थाना क्षेत्र के नुनु राय की 5 जून की सुबह झुलसकर मौत हो गयी थी. गुरुवार को आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधायक समीर कुमार महासेठ के साथ मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की.
आपदा प्रबंधन मंत्री ने मृतक के परिजन को दिया चेक
बता दें कि मृतक बेहद गरीब परिवार से था. वह आइसक्रीम बिक्री कर किसी तरह परिवार का गुजारा करता था. उसकी तीन संतान है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नुनु राय की मौत के बाद उसके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आपदा प्रबंधन मंत्री ने मृतक की पत्नी पूनम देवी को 4 लाख रुपए का चेक दिया. साथ ही उनके मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.
मंत्री ने दिया 4 लाख का चेक
वहीं मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बिहार सरकार आपदा से मौत होने की स्थिति में अविलंब 4 लाख रुपए की सहायता राशि देती है. इसी के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है.