मधुबनी: जिले में विधायक समीर कुमार महासेठ ने सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इसकी कुल लागत लगभग 17 लाख 81 हजार रुपये बताई जा रही है.
दो योजनाओं का शिलान्यास
चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही शिलान्यास का कार्य जोरों-शोरों से किया जा रहा है. इस बीच विधायक समीर कुमार महासेठ ने सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इसकी कुल लागत लगभग 17 लाख 81 हजार रुपये है. इसके पहले भी रहिका प्रखंड के भच्छी पंचायत के रामपुर गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण का शिलान्यास किया गया था. इसकी लागत लगभग 8 लाख 6 हजार रुपये थी.
खेल मैदान विकास कार्य का शिलान्यास
जिले के पंडौल प्रखंड के मकरमपुर पंचायत में मक्रमपुर दुर्गा स्थान के बगल में खेल मैदान विकास कार्य का शिलान्यास किया गया. इसकी लागत लगभग 9 लाख 75 हजार रुपये है. इसे लेकर ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग थी. इस कार्यक्रम में बबलू मंडल मुखिया, मोहम्मद इसाद, रामभरोस महतो, रामजीवन महतो, राम प्रमोद प्रसाद, अनिल सिंह, राजू महतो, संतोष महतो, मोहम्मद असलम, मोहम्मद चांद, मोहम्मद नवीजान, मुन्ना महतो, छेदी पंडित, रत्नेश्वर यादव, आदि लोग उपस्थित रहें.